धानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 दिसंबर को नई संसद की आधार शिला रखेंगे. यह जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने दी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नई दिल्ली में नई संसद भवन (New Parliament of India) के लिए नींव रखेंगे और ‘भूमिपूजन’ करेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ने शनिवार को ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. जिसके बाद शिलान्यास के तारीखों की जानकारी दी गई.
बता दें नई संसद को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects Limited) को मिला है, जो लगभग 861.90 करोड़ रुपए की लागत में संसद की नई इमारत बनाएगी. ये इमारत मौजूदा संसद भवन के नजदीक ही बनेगी. लगभग 21 महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. नई बिल्डिंग में संयुक्त सेशन चलने पर भी 1,350 सांसदों के बैठने के लिए अच्छी-खासी जगह होगी.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक इमारत करीब 65 हजार वर्ग मीटर में फैली होगी, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा. इस तरह से बिल्डिंग में भूमिगत को मिलाकर ग्राउंड फ्लोर और दो और मंजिलें भी होंगी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में नए संसद परिसर के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके मुताबिक नई डिजाइन त्रिकोणीय परिसर को लिए हुए होगी, जिससे तीन रंगों की किरणें आसमान में छाई लगेंगी.
प्रस्तावित योजना के अनुसार कई फेरबदल
सांसदों के बैठने की व्यवस्था ज्यादा आरामदेह बनाई जा रही है. इसके तहत टू-सीटर बेंचें होंगी, ताकि किसी भी सांसद को आराम से बैठने की पूरी गुंजाइश हो. फिलहाल कई बार सीटें फुल होने पर सांसदों को सिकुड़कर भी बैठना पड़ जाता है. नई इमारत ये दिक्कत दूर कर देगी.
फिलहाल प्रस्तावित योजना के अनुसार कई फेरबदल हो सकते हैं. इसमें साउथ ब्लॉक और नॉर्थ में भी बदलाव शामिल हैं. जैसे प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय साउथ ब्लॉक के पास स्थानांतरित हो सकता है, वहीं उप-राष्ट्रपति का नया घर नॉर्थ ब्लॉक के पास चला जाएगा. इन ब्लॉक्स में बदलाव से पूरे राजपथ का नक्शा बदल सकता है.
Source : News18