साल 2020 में मनोरंजन जगत ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया. वहीं, मराठी सिनेमा के लिए भी आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 83 वर्ष के थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.

Veteran actor Ravi Patwardhan passes away – Digital Women – Daring !  Inspiring ! Courageous

200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

उन्होंने मराठी नाटकों और फिल्मों सहित कई श्रृंखलाओं में भी काम किया है. हाल ही में उन्होंने ‘अग बाई सासुबाई ..’ श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रवि पटवर्धन ने कई नाटकों में अभिनय किया और लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से साल 1997 में आई फिल्म ‘यशवंत’ से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी.

Aggabai Sasubai' Actor Ravi Patwardhan Passes Away

आखिरी बार मराठी सीरियल में आए थे नजर

रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया है. छह साल की उम्र में, उन्होंने नाट्यमोत्सव में बच्चों के नाटक में अभिनय किया था. आखिरी बार रवि मराठी सीरियल में एक दादा का रोल निभाते नजर आए थे.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD