राजस्थान के बारां जिले में एक अनूठी शादी हुई। यहां पीपीई किट में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। कोविड सेंटर में उनका मंडप सजा। परिवार और पंडित ने भी पीपीई किट पहनकर ही रस्में पूरी कराईं। दरअसल, केलवाड़ा कस्बे के एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी दिन दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

परिवार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पड़ेगे। बारात कैसे आएगी? कैसे फेरे होंगे? परिवार ने यह समस्या अधिकारियों को बताई।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भरोसा देते हुए उनसे शादी करवाने की गुजारिश की। अधिकारियों ने भी इस शादी को चुनौती मानते हुए हामी भर दी।

कोविड केयर सेंटर में मंडप सजाया

सभी तैयारियों होने के बाद कस्बे के कोविड सेंटर में मंडप सजाया गया। दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर ही तोरण मारने की रस्म पूरी की। कोरोना की वजह से नाते-रिश्तेदार और दोस्त शादी में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ जरूर मौजूद रहा।

दो दिन पहले गांव में दिया था सैंपल

छतरगंज में रहने वाली लड़की की शादी दांता के एक टीचर से तय हुई थी। परिवार के कुछ सदस्यों ने 2 दिन पहले ही गांव में जांच के लिए सैंपल दिए थे। रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही परिवार परेशानी में पड़ गया। रिवाज के मुताबिक, एक बार तेल चढ़ने के बाद शादी होना तय होता है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण कई कार्यक्रम नहीं किए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने दूल्हा- दुल्हन के परिवार की मांग पर कलेक्टर से निर्देश लिए। इसके बाद एसडीएम राहुल मल्होत्रा की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई। फिर कोविड केयर सेंटर के परिसर में शादी कराने की तैयारी की गई। आखिरकार शादी हो गई।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD