मौसम का मिजाज मंगलवार को काफी बदला-बदला रहा। न सिर्फ इस जाड़े की सवार्धिक ठंड आठ दिसम्बर को दर्ज की गई, बल्कि अधिकतम तापमान गिरने से पिछले एक दशक का रिकार्ड भी टूटा। सामान्य अधिकतम तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट आयी। अधिकतम तापमान 20.1 दर्ज किया गया जो पिछले दस वर्षों में आठ दिसम्बर का सबसे कम तापमान रहा। पारा गिरने के साथ पछिया हवा चलने से शीतलहर जैसी स्थिति दिन भर बनी रही।

मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में दिन दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा, दिन चढ़ने के साथ उसमें थोड़ी कमी आयी, लेकिन धूप नहीं खिली।  बादल और कोहरा के बीच आसमान से दिन में भी ओस की बूंदे गिरतीं रही। सुबह और फिर शाम में सड़कों पर 50 मीटर तक ही दृश्यता रही जिससे वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कत हुई। दिन में ही वाहन को लाइट जलाकर चलानी पड़ी। कोहरे की मार ट्रेन परिचालन पर भी दिखा। जंक्शन पर पहुंचने वाली वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति, सरयू यमुना एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें देर से पहुंचीं।

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकार्ड किया। मौसम विशेषज्ञ डॉ ए सत्तार के अनुसार अधिकतम तापमान मंगलवार को समान्य से 5.4 डिग्री कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक रहा।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD