शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन की तरफ से प्रयास जारी है। शहर में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था करने की प्रशासन की तरफ से योजना तैयार की गई है।

Multi Level Car Parking System - Automatic Car Parking Solutions

इसे लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है। कहा कि शहर में ऐसे स्थलों का चयन करें, जहां मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा सके। मालूम हो कि कई बड़े शहरों में मल्टी लेवल पार्किंग है। इससे वहां ट्रैफिक जाम की समस्या कम होती है।

मल्टी लेवल पार्किंग के लिए स्थल चयन कर उसे स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के तहत धरातल पर उतारने की कवायद की जाएगी। स्थल का चयन होते ही निर्माण शुरू किया जाएगा।


Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD