नववर्ष के पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। इसकी तैयारी को लकेर रविवार को मंदिर परिसर में बाबा गरीबनाथ सेवादल की बैठक हुई। प्रधान पुजारी विनय पाठक व न्यास समिति के कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की।
सेवादल को निर्देशित किया गया कि जलाभिषेक में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए। बैठक में ओम सेवा दल के पारसनाथ प्रसाद, नवचेतन सेवा दल के पंकज कुमार, महाकाल परिवार के गिरधारी कुमार गुप्ता, बगलामुखी सेवादल के नंदू पटेल, महाकाल सेवा दल अध्यक्ष आकाश चौधरी, सत्य साईं संस्थान के महेश साह, शिवशक्ति समर्पण एक प्रयास के रोहित कुमार शामिल थे।
Input: Dainik Bhaskar