पटना: 4 जनवरी 2021 से बिहार में क्लास 9 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने की तैयारी है. इसी के साथ ही सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं. लिहाजा इस बाबत शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुछ निर्देश और प्रोटोकॉल भी जारी किए हैं.

शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति, जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. क्या हैं शिक्षा विभाग के निर्देश आइए जानते हैं.

  1. शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी कीमत में एक दिन में अधिकतम 50 फीसदी क्षमता के साथ ही छात्र और छात्राओं को पढ़ाई की अनुमति होगी.
  2. पहले दिन पहले 50 फीसदी छात्र तो दूसरे दिन दूसरे पचास फीसदी छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटी आएंगे
  3. सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिए दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

विद्यालय,उच्च शिक्षण संस्थान,कोचिंग संस्थान और उनके हॉस्टल को खोले जाने से पहले की तैयारियों के निर्देश भी शिक्षा विभाग ने दिए हैं जिसके मुताबिक-

  • शिक्षण संस्थान,स्कूल कैंपस, उपकरण, स्टोररूम, वाशरूम, लाइब्रेरी को सैनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा.
  • डिजिटल थर्मोमीटर, सैनिटाइजर,साबुन की व्यवस्था भी करनी होगी.
  • जिन शैक्षणिक संस्थानों में गाड़ियां चलती हैं उन्हें सैनिटाइज के बाद ही चलाया जाएगा

उच्च शैक्षणिक संस्थान, विद्यालय, कोचिंग संस्थान में बैठने के कैसे होंगे इंतजाम

  1. छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होगी.
  2. स्कूल खोलने और बंद होने के समय सभी दरवाजे खुले होंगे ताकि भीड़ न हो सके.
  3. उच्च शैक्षणिक संस्थान, विद्यालय, कोचिंग संस्थान का टाइम शेड्यूल
  4. किसी भी क्लास में अधिकतम 50 फीसदी छात्र ही आएंगे
  5. जिन स्कूलों में नामांकन अधिक होगा वहां दो शिफ्ट में क्लास लिए जाएंगे.
  6. ऐसे समारोह, त्योहारों के आयोजन से बचा जाए जिससे भीड़ की आशंका हो.
  7. नई क्लास में एडमिशन के समय केवल परिवार या अभिभावक ही आएंगे. बच्चों को आने की आवश्यकता नहीं.
  8. संभव हो तो ऑनलाइन एडमिशन ही लेने के निर्देश शिक्षा विभाग की तरफ से दिए गए हैं.

बिहार में मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज सहित दूसरे शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.18 दिसंबर 2020 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपातकालीन प्रबंध समूह की बैठक हुई थी, जिसमें स्कूल और कॉलेजों को दोबारा कुछ शर्तों के साथ खोलने की सहमति बनी.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD