शहर के प्र‍त‍िष्‍ठ‍ित प्रभात तारा स्कूल से अभी बड़ी खबर आ रही है। यहां प्र‍िंस‍िपल रहीं स‍िस्‍टर मैरी रावत का तबादला व‍िवाद गहराता ही चल रहा है। दरअसल वह यहां से जाना नहीं चाह रही थीं। लेक‍िन, प्रबंधन के आदेश के बाद उन्‍हें यहां से हटा द‍िया गया है।

उनकी जगह वि‍गत 11 द‍िसंबर को स‍िस्‍टर एनी को प्र‍िंंस‍िपल बनाया गया है। स्‍कूल के शासी न‍िकाय की ओर से जारी इस आदेश के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सभी अभ‍िभावकों को भी अवगत करा द‍िया गया है।

इस बीच मंगलवार को पूर्व प्र‍िंस‍िपल मैरी रावत ने सभी अभ‍िभावको व पूर्व छात्राओं को एक मैसेज क‍िया। इसमें उन्‍होंने केवल इतना ल‍िखा क‍ि प्र‍िय अभ‍िभावक आज दोपहर बाद 12:30 बजे आप सभी एक जरूरी कारणवश स्‍कूल आएं। इसके बाद अभ‍िभावकों के पहुंचने का क्रम आरंभ हो गया। जैसे-जैसे उनकी संख्‍या बढ़ने लगी, स्‍कूल प्रबंधन ने मेन गेट को बंद करा द‍िया और इसकी सूचना काजी मोहम्‍मदपुर थाना को दे दी। जब तक पुुुुल‍ि‍स मौके पर पहुंचती, तब तक मामला काफी उग्र हो गया था। स्‍कूल प्रबंधन के ख‍िलाफ नारेबाजी आरंभ हो गई थी। इस बीच क‍िसी ने स्‍कूल गेट को खोलने की मांग करते हुए उस पर पत्‍थर बरसाने शुरू कर द‍िए। मौके पर पहुुंची पुल‍िस ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। इसके बाद अन्‍य थानों की पुल‍िस भी यहां पहुंची। इसके बाद प्रदर्शनकार‍ियों को शांत कराने की द‍िशा में प्रयास क‍िए जा रहे। उनकी मांग के आलोक में स्‍कूल प्रबंधन से बात की जा रही है।

हालांक‍ि यह रोचक रहा क‍ि वहां प्रदर्शन कर रहे बहुत से अभ‍िभावकों और छात्रों को भी इसकी जानकारी नहीं थी क‍ि वह क‍िस मामले में प्रबंधन का व‍िरोध कर रहे हैं। उनका कहना है क‍ि स‍िस्‍टर कही हैं इसल‍िए वे यहां पहुंचे हैं। अब देखना होगा क‍ि प्रबंधन इस द‍िशा में क्‍या न‍िर्णय ले रहा।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD