तकरीबन तीन साल की कवायद के बाद शहर के सबसे जर्जर जवाहरलाल रोड के बनने का रास्ता साफ हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रॉयल इंजीनियर एजेंसी का चयन सड़क निर्माण के लिए किया गया है। फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद अप्रूवल के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। खरमास बाद पथ निर्माण विभाग व एजेंसी के बीच एग्रीमेंट होने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले तीन साल में तीन बार टेंडर निकला।
तीनों बार टेंडर कैंसिल हो गया। जिसकी वजह से अब तक मामला फंसा हुआ था। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले टेंडर की प्रक्रिया के बीच में ही आनन-फानन में शिलान्यास भी हो गया, लेकिन टेंडर फाइनल नहीं हो सका। अब एजेंसी का चयन कर लिए जाने से इस रोड के निर्माण की उम्मीद जगी है।
सड़क से बिजली खंभे भी हटेंगे
सवा 4 किमी सड़क बनाने पर तकरीबन 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला भी बनना है। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार का कहना है कि रोड में बिजली के पोल को भी शिफ्ट किया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar