काेराेना वैक्सीन मुजफ्फरपुर जिले में तीन चरणाें में 4 लाख लाेगाें काे दी जाएगी। पहले चरण में 25 हजार फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, दूसरे में करीब एक लाख व तीसरे चरण में दाे लाख 75 हजार लाेगाें काे यह टीका दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए 7 लाख 8 हजार सीरिंज मिले हैं। सभी सीरिंज काेराेना वैक्सीन के लिए बने विशेष वार्ड में रखे गए हैं। पीएचसी में वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए 13 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) भी बुधवार काे मिल गए।

सभी आईएलआर सदर अस्पताल में रखे गए हैं। सिविल सर्जन डाॅ. एसपी सिंह ने बताया कि काेराेना टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है। करीब 4 लाख लाेगाें काे वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में फ्रंटलाइन, दूसरे चरण में आमलाेगाें काे व तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व बीमार लाेगों काे टीका दिया जाएगा।

डीआईओ ने बताया कि 13 में 10 आईएलआर 3000 वैक्सीन और तीन 7200 वैक्सीन की क्षमता के हैं। कांटी, मीनापुर, सरैया, मड़वन, मुराैल, साहेबगंज, सकरा, बंदरा पीएचसी व एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में 3000 वैक्सीन वाला एक-एक आईएलआर भेजा जाएगा। कुढ़नी, माेतीपुर व शहरी क्षेत्र के पीएचसी काे 7200 क्षमता वाला दिया जाएगा।

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD