मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट पुल से शुक्रवार की शाम एक महिला कूद गई। उसके कूदे जाने की जानकारी मिलने के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग वीडियो बनाने लगे। लेकिन कोई बचाने को आगे नहीं आए। हालांकि प्रशासन की तरफ से नव वर्ष को लेकर बूढ़ी गंडक नदी में एहतियातन तैनात किए गए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को डूबने से बचा लिया। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए स्वजनों के द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि अहियापुर शेखपुर इलाके की उक्त महिला रहने वाली है। कहा गया है कि नए साल में पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर वह अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूद गई। हालांकि पुलिस के द्वारा अब तक स्वजन का बयान दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पूरी तरह से होश आने के बाद बयान लिया जाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बूढ़ी गंडक से महिला को निकालकर बाहर लाते एसडीआरएफ टीम के सदस्य

पति से विवाद के बाद अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूदी महिला, बचाने नहीं आया कोई, एसडीआरएफ की टीम ने डूबने से बचाया

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD