एक दूसरे को नए साल, बर्थडे और खास दिनों पर ग्रीटिंग कार्ड देने का ट्रेंड काफी पुराना है. दुबई में एक NRI ने सबसे बड़े ‘पॉप अप ग्रीटिंग्स कार्ड’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रामकुमार सारंगपााणि वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सबसे अधिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं और यह उनका 19वां वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सारंगपााणि का ग्रीटिंग कार्ड आम पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड से 100 गुना बड़ा है. इसमें यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम के चित्रों का एक कोलाज भी है.

इस कार्ड का 8.20 वर्ग मीटर का क्लोजड सरफेस एरिया है, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड हांगकांग निवासी का था, जिन्होंने 6.729 वर्ग मीटर क्लोजड सरफेस एरिया में ग्रीटिंग बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. अब भारतीय मूल के यूएई निवासी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कार्ड को नुमिसबिंग आर्ट गैलरी, दोहा केंद्र, अल मकतूम रोड पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक ग्रीटिंग्स कार्ड भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे यूएई के 49वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी 4 से 18 जनवरी तक 15 दिनों के लिए चलेगी.

UAE world records Archives - Expat Media

सोशल मीडिया पर भी लोगों को ये कार्ड काफी पसंद आ रहा है. लोग उस पर अपने कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. यूजर्स किसी इंडियन की अचीवमेंट और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से काफी खुश हैं.

– IANS इनपुट के साथ

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD