नगर थाना से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधियों ने बाइक चला रहे भाई की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर रुपये से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब एक लाख रुपये थे। सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर अभिषेक को एसकेएमसीएच पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। एसएसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

बताया गया कि अभिषेक मोतीझील पांडेय गली के निवासी थे और वहीं पास में अप्सरा मार्केट में उनकी दुकान है। दुकान बंद करके वह भाई आदित्य अग्रवाल के साथ पार्सल लेकर सिकंदरपुर स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी गए थे। पार्सल बुक कराने के बाद दोनों भाई बाइक से पांडेय गली स्थित घर जा रहे थे। इसी क्रम में जवाहरलाल रोड से बीबी कॉलेजिएट की तरफ जाने वाली गली में पल्सर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। सबसे पहले पीछे बैठे अभिषेक को गोली मार दी। इस पर वह बाइक से गिर गए। गोली उनके सिर में लगी है।

इसके बाद भाई की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर उनके हाथ से रुपये वाला थैला छीन लिया। सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद एसएसपी जयंत कांत व सिटी एसपी राजेश कुमार भी वहां पहुंचे। आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। इसमें घटना कैद मिली है। फुटेज के अनुसार पल्सर सवार एक अपराधी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। वहीं, दो अपराधी बाइक से उतरकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD