सरैया प्रखंड के पढेढ़ी चौर में गुरुवार को 50 से अधिक मृत मुर्गियां फेंकी मिलीं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वे बर्ड फ्लू या फिर गंभीर बीमारी से मरने के साथ संक्रमण फैलने की आशंका जता रहे हैैं।

बताया गया कि सुबह करीब दस बजे कुछ लोग चौर में काम करने जा रहे थे। उनकी नजर वहां काफी संख्या में फेंकी हुई मृत मुर्गियों पर पड़ी। जानवर उन्हें खा रहे थे। इसे देखकर वे भयभीत हो गए और इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि आसपास के पोल्ट्री फार्म संचालकों ने मृत मुर्गियों को रात के अंधेरे में फेंका है। ग्रामीणों में इसको लेकर नाराजगी है। उधर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनिल रंजन सिंह ने कहा कि इसकी सूचना मिली है। वहां टीम भेजकर मृत मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

बर्ड फ्लू से बचाव को टीम गठित

बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क है। जिले में फिलहाल बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद भी विभाग अलर्ट है। रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है। यह मुर्गियों व पक्षियों की संदेहास्पद मौत पर कड़ी नजर रख रही है। मौत पर टीम सैंपल जांच के लिए भेजेगी। साथ ही एहतियात के तौर पर वहां बचाव के उपाय करेगी।

मुर्गियों के सीरम की हो रही जांच

बर्ड फ्लू की संभावना व अफवाह को दूर करने के लिए पशुपालन विभाग सभी पोल्ट्री फार्म की जांच करा रहा है। साथ ही प्रखंडों से मुर्गी का सीरम लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है । जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनिल रंजन सिंह ने कहा कि सभी पशु चिकित्सकों व अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। अब तक कहीं से बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। पूर्व के वर्षों में भी जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया था।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD