मुजफ्फरपुर के सकरा में बंधन बैंक में हुई लूट की वारदात को एसटीएफ ने महज 11 घंटे में सुलझा लिया. घटना में शामिल तीन अपराधियों को शुक्रवार की रात पटना के कंकड़बाग से दबोचने के साथ एसटीएफ ने लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है.एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने अपराधियों की गिरफ्तारी और रुपए बरामद होने की पुष्टि की है.
दोनमा में अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे बंधन बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर एसटीएफ को भी अपराधियों की धरपकड़ में लगा दिया गया.
रात 1:11 बजे एसटीएफ ने 3 बदमाशों को कंकड़बाग के 90 फीट रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया.यह भागने के फिराक में थे .थोड़ी देर के लिए एक घर में रुके थे.वहां से एक बैग में लूटी गई रकम बरामद हुई.ईनकी निशानदेही पर एक और मकान में छापेमारी की गई. वहां से भी रुपए बरामद हुए.
बताया जाता है कि बरामद 16 लाख 71 हजार रुपे लूट के हैं.गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम नीतीश कुमार ( अबगावन भागलपुर),राहुल कुमार ( बखरी बेगूसराय ) और सुधीर शर्मा ( शीतल पट्टी समस्तीपुर ) शामिल है.इनके पास से लूट में इस्तेमाल किए गए तीन पिस्टल और 16 गोली भी बरामद हुई है.