दिवंगत मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के परिजनों से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने मुलाकात की. जिले के नगर थाना क्षेत्र के बी.बी. कॉलेजियट गली में बीते लूट के क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गयी थी. हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

पप्पू यादव अहियापुर के शहबाजपुर में इंजीनियर की हत्या से मर्माहत पीड़ित परिजनों से भी मिले. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित परिजनों से जानकारी ली और ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा- बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा की शराबबंदी के बाद छुटभैये, लफुओं, चोर-उचक्कों की बहार हो गई है. कल तक जिसके पास एक साइकिल नहीं थी आज शराब की अवैध कमाई से बुलेट चढ़ रहा है. अपराध चरम पर है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली से लेकर स्थानीय नेताओं और केंद्र व राज्य सरकार पर भी सवाल दागे.

Input: Live Cities

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD