मुजफ्फरपुर में चार महीने के अंदर स्मार्ट सिटी के सौ फीसद काम शुरू हो जाएंगे। सिकंदरपुर स्टेडियम में 20 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। यहां क्रिकेट के साथ फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक व जिमनैजियम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही खुदीराम बोस स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष एवं नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

rama-hardware-muzaffarpur

उन्होंने स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) का 800 एकड़ तक विस्तार करने को कहा। इसका विस्तार यूनिवर्सटिी और लंगट सिंह कॉलेज एरिया तक करने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश अफसरों को दिया। आनंद किशोर ने शहर के प्रसिद्ध जुब्बा सहनी पार्क को आकर्षक और स्मार्ट बनाने के निर्देश दिए। स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत शहर के चार प्रमुख चौराहों को जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि 57 एकड़ के लेक एरिया में साइकिल पाथ-वे के साथ स्कल्पचर बनेगा, वहां पार्क को विकसित करने के साथ झूले भी लगेंगे। इसके साथ 360 डिग्री व्यू रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का निर्माण होगा। समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

  • मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में चार माह में सभी काम शुरू करने का निर्देश
  • अफसरों को एबीडी एरिया बढ़ाने और काम में तेजी लाने का टास्क
  • स्मार्ट नेटवर्क से जुड़ेंगे चार चौराहे, जुब्बा सहनी पार्क को और आकर्षक बनाने के निर्देश

जमीन पर उतरने को तैयार स्मार्ट सिटी की योजनाएं

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1095.76 करोड़ की 27 योजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार हैं। हरी झंडी मिलते ही उनपर काम शुरू हो जाएगा। अब तक दो सड़कें, आइसीसीसी बिल्डिंग एवं सामाजिक जागरूकता अभियान को हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। वहीं पर्यटन सूचना केंद्र, बायो ई-टॉयलेट्स, डिजिटल लाइब्रेरी, आरओ वाटर प्वाइंट, व्यावसायिक क्षेत्र सूतापट्टी, लहठी मंडी एवं सरैयागंज का विकास, मिनी बस स्टॉप, सरकारी भवन पर सौर ऊर्जा पैनल आदि योजनाएं शामिल हैं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD