चक्कर मैदान में होने वाली सेना बहाली के लिए 15 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इनके साथ चार लाठी पार्टी व आम्र्स फोर्स की तैनाती की गई है। बहाली के दौरान उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखने के लिए चार पुलिस चौकी बनाया जा रहा है।
बताया गया कि विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में तैनात पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा काजी मोहम्मपुर थाने को भी बहाली के दौरान गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार के संदिग्ध या दलाल पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चक्कर मैदान में 28 जनवरी से 27 फरवरी तक सेना की बहाली प्रक्रिया होगी। बहाली के दौरान सार्वजनिक आवागमन पर चक्कर मैदान की तरफ से रोक रहेगा। इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के करीब 56 हजार अभ्यर्थी विभिन्न तारीखों पर हिस्सा लेंगे।
यहां हुई दडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती
चक्कर चौक, बटलर चौक, माड़ीपुर, ईसीएचएस के सामने, आयुक्त आवास के पास, पीडब्ल्यूडी गली, पावर हाउस चौक, सॢकट हाउस, स्टेशन हेडक्वार्टर के सामने, प्रभात तारा स्कूल, फायरिंग रेंज (चक्कर मैदान), रेलवे स्टेशन।
Input: Dainik Jagran