मुजफ्फरपुर में कोरोना का पहला टीका SKMCH में जिंतेंद्र राम को लगाया गया। वह इसी अस्पताल के कर्मचारी हैं। इससे पहले मुजफ्फरपुर के ही केजरीवाल अस्पताल में पहला टीका लगाने वाले कंपाउंडर शक्ति पांडेय वैक्सीन लेने के बाद बेहोश हो गए। 11:20 में जैसे ही टीका लगा उन्हें मिचली आई फिर चेस्ट पेन होने लगा। इसके बाद 11:45 में वह बेहोश हो गए। हेल्थ चेकअप के बाद उन्हें पानी चढ़ाना पड़ा। जब नॉर्मल हुए तो दैनिक भास्कर से कहा- सब ठीक है, आप भी टीका लगवाएं।

1 घंटे से बंद है टीकाकरण

मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में वैक्सीनेशन पिछले 1 घंटे से ठप है। कंपाउंडर शक्ति पांडेय के बेहोश होने के बाद अस्पताल की ओर से वैक्सीनेशन रोक दी गई है। हांलाकि, शक्ति पांडेय अब नॉर्मल हैं। उन्हें 250 ML पानी चढ़ा है। दैनिक भास्कर से बातचीत में शक्ति पांडेय ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगने के बाद मिचली आने लगी थी। इसके बाद चेस्ट पेन भी हुआ लेकिन अब सब ठीक है। उन्होंने बताया कि मैं अस्पताल में सबसे फिट रहने वाला बंदा हूं। मेरा BP, शुगर सब नॉर्मल रहता है। बेहोश हो जाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने ECG किया तो सब ठीक था।

बनाए गए हैं 10 सेंटर

मुजफ्फरपुर में कुल 10 सेंटर बनाए गए हैं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाना है। केजरीवाल अस्पताल निजी हॉस्पिटल है, जहां से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। सेंटर पर सुबह से ही पुख्ता व्यवस्था की गई। मुजफ्फरपुर में कोरोना का पहला टीका SKMCH में जिंतेंद्र राम को लगाया गया। इसके बाद डॉ. शुभम कुमार, संजय कुमार साह और डॉ. सोनी सरस्वती को टीका लगाया गया। केजरीवाल अस्पताल में भी अब टीकाकरण शुरू की जा रही है।

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD