एसकेएमसीएच परिसर के नए भवन में टाटा मेमोरियल अस्पताल की ओर से संचालित कैंसर सेंटर का ओपीडी शनिवार से शुरू हाे गया। अगले माह से एसकेएमसीएच परिसर में 50 बेड का कैंसर अस्पताल भी शुरू हाे जाएगा। इससे पहले टाटा मेमोरियल सेंटर की ओर से संचालित जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री पीबीसीआर भवन का उद्घाटन डीएम ने फीता काट कर किया।
उद्घाटन के दौरान टाटा मेमोरियल सेंटर के प्रोजेक्ट हेड डॉ. संजीव सूद और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पंकज चतुर्वेदी मौजूद रहे। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने भवन उपलब्ध कराया है। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि टीएमसी द्वारा संचालित पीबीसीआर का कार्य जिले के 5 प्रखंडों मोतीपुर, कांटी, सकरा, मुरौल (ढोली), मुशहरी एवं शहरी क्षेत्रों में 2018 से ही चल रहा है।
यह कार्य प्रिवेंटिव ओंकोलॉजिस्ट डॉ. रविकांत सिंह के नेतृत्व में पीबीसीआर के सदस्य दीपक गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, कृष्णा मुरारी कुमार, प्रकाश रंजन और विश्वजीत कुमार बिट्टू द्वारा की जा रही हैं। इन प्रखंडों में टीएमसी पीबीसीआर टीम गांव-गांव जाकर कैंसर मरीजों को चिह्नित करती है।
उनका पंजीकरण हाेता है। साथ ही गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। ये टीमें इन क्षेत्रों में मौजूद अस्पताल, नर्सिंग होम एवं जांच घरों में चिह्नित कैंसर मरीजों का भी पंजीयन करती हैं। आने वाले समय में टीएमसी अपने जागरूकता अभियान को और प्रखंडों में भी विस्तारित करेगा। टीएमसी द्वारा शुरुआती जांच स्क्रीनिंग कैंप व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
Input: Dainik Bhaskar