राज्य के सभी जिलों में ट्रैफिक थाना होगा। इसके अलावा सभी 18 नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिग्नल और सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, गया, आरा समेत पांच नए नगर निगम शामिल हैं। पहले चरण में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे जबकि दूसरे चरण में कैमरे लगाने का काम किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को नए ट्रैफिक प्लान पर आज लगेगी मुहर

बिहार के पहले ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रैफिक की कमान संभालने के लिए सभी जिलों में कम से कम एक डीएसपी के साथ दो सिपाहियों को अविलंब तैनात करने का निर्देश दिया गया है। अभी सिर्फ 11 नगर निकायों में ही ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती है, जबकि पटना के अलावा राज्य में कहीं भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। पटना में जो ट्रैफिक सिग्नल खराब हैं, वे ठीक किए जाएंगे। ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने बुधवार को सुबह से शाम तक कई दौर में बैठकें कीं। सबसे पहले पटना के ट्रैफिक और तीनों सिटी एसपी के साथ मीटिंग हुई। इसके बाद परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के साथ सड़क सुरक्षा व अन्य मसलों पर बैठक की गई। देर शाम नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के साथ भी ट्रैफिक आइजी ने बैठक की और संसाधनों को बढ़ाने पर चर्चा की।

नगर विकास, परिवहन और बुडको के साथ समन्वय बिठाकर ट्रैफिक में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। ट्रैफिक जवानों का हेल्थ चेकअप भी होगा। उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्द ही ट्रैफिक के मोर्चे पर कई नए सुधार देखने को मिलेंगे।

– एमआर नायक, ट्रैफिक आइजी

हर शहर में लगेंगे 10-12 ट्रैफिक सिग्नल

नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाना है। इसके बाद सर्वे कराकर भीड़ वाले चौराहों और तिराहों की सूची मांगी जाएगी। औसत एक शहर में 10-12 ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 216 ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे जिसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये के आसपास आ सकती है।

इन शहरों में लगाए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल

मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर, सासाराम, मुंगेर, पूर्णिया,बिहारशरीफ, आरा, बेगूसराय, छपरा, कटिहार और सासाराम।

जाम से निजात को चौड़ी होंगी पटना की सड़कें

पटना : राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सर्वे करेगी। महत्वपूर्ण सड़कों पर जाम लगने के कारण और उसके संभावित निदान को लेकर पूरा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जरूरत हुई तो ट्रैफिक पुलिस सड़कों को चौड़ा करने और नए फ्लाईओवर बनाने का भी प्रस्ताव देगी। जाम से निजात के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD