साहू पोखर पर गुरुवार को 10 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर सुबह में कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें माता का जयकारा लगाते हुए 251 कन्याएं गाजे-बाजे व झंडा पताका के साथ कलश लेकर निकलीं। कलश यात्रा साहू पोखर से पुरानी बाजार नाका, बनारस बैंक चौक होते हुये लकड़ीढाई घाट पहुंची। वहां से कलश में जलबोझी व गंगा पूजन कर सिकंदरपुर नाका, सरैयागंज टावर, गरीबस्थान मंदिर, सोनारपट्टी होते हुए साहू पोखर स्थित महादेव मंदिर में सभी श्रद्धालु पहुंचे। वहां कन्याओं ने विधिवत जलाभिषेक किया। संध्या में पौष पूर्णिमा पर पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती की गयी। इसके पहले भगवान गणेश का आह्वान व पूजन किया गया। आरती कर भोग लगाकर प्रसाद भी बांटा गया।

साहू पोखर पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतिदिन पूजन, हवन कर आरती की जाएगी। यह शतचंडी महायज्ञ 6 फरवरी तक चलेगा। मौके पर पूजा प्रभारी पंडित संजय झा उर्फ पिंटू बाबा, यज्ञ संयोजक शशिभूषण कुमार उर्फ गोलू, पंडित राकेश तिवारी, महंत पवन दास, कलश यात्रा प्रभारी मनोज साह, विवेकानंद मिश्र, प्रिंसू मोदी, श्रीरंजन साहू, संजय भरतीया, साकेत शुभम, प्रमोद महतो, डल्लू महतो व मनीष कुमार सोनी व धीरज सिन्हा भी थे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD