गायघाट । डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को गायघाट आरटीपीएस कार्यालय, सीडीपीओ एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वे आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे, जहां आवेदन लेने की प्रक्रिया के बारे में कर्मी से जानकारी ली एवं आवेदन दे रहे आवेदकों से पूछताछ की। काम के बदले कोई कर्मी रुपये भी मांगते हैं, इस पर सभी आवेदक रुपये नहीं मांगने की बात कहीं। इसके बाद आवेदकों से पूछा कि प्रतिदिन आरटीपीएस काउंटर खुलता है, इसके जवाब में कार्यालय प्रतिदिन खुलने की बात कही। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ससमय जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश कर्मी को दिया।

साथ ही कहा अब पूर्व के राशनकार्ड सहित अन्य लंबित आवेदनों का निष्पादन करें। इसके बाद लोगों की मिली शिकायत पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां सीडीपीओ कार्यालय पर पहुंच सरिता कुमारी से पूछताछ की।नए थाना भवन चालू क्यों नहीं हुआ इसपर उनहोंने बीडीओ से पूछा। बीडीओ ने सभी काउंटर पर ले जाकर जानकारी दीं। इससे वे संतुष्ट हुए। इसके बाद वे अंचल एवं प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। बाद में बाहर खड़े फरियादियों की भी बात सुनी।

पीएचसी में कार्यरत पीएचसी कर्मियों ने निरीक्षण के दौरान पूछताछ कर विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी ली। कुछ गांव के ग्रामीणों ने कहा कि कई पंचायतों में नल योजना अधूरा पड़ा हुआ है।उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में बन रहे मनरेगा भवन कार्य में तेजी लाने का भी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने अधिकारियों को संबधित कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में तीन दिन कार्यालय में काम करेंगे तीन दिन क्षेत्र में निकलेंगे। उसी के आलोक में बोचहां, औराई, गायघाट पहुंचकर आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य चल रहा है। राशन कार्ड का अबतक सैकड़ों आवेदन लंबित है, इसका निष्पादन करना है। अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता, बीडीओ डां विमल कुमार, सीओ राघवेन्द्र राघवन आदि मौजूद थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD