इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर्स माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका स्थगित करने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आड़े हाथों लिया है। दोनों ने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर जाना होता, तो वह ऐसा नहीं करता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया।

Image result for kevin pietersen

वॉन और पीटरसन ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। वॉन ने ट्वीट में लिखा ऑस्ट्रेलिया का यूं दौरे से पीछे हटना खेल के लिए चिंता का सबब है। भारत का दौरा होता तो क्या वे ऐसा कर सकते थे? उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड को तो उन क्रिकेट बोर्ड की मदद करनी चाहिए, जिन पर महामारी की गाज गिरी है। यह जरूरी है कि तीनों बड़े देश महामारी के आर्थिक दुष्परिणाम झेल रहे बोर्ड की मदद करें।’

Image result for kevin pietersen

वहीं पीटरसन ने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कभी रद्द नहीं करती। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना क्रिकेट में काला दौर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया था, लेकिन श्रीलंका में खिलाड़ियों के पॉजिटिव निकलने के बाद भी दौरा हुआ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा था कि इससे उसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा ।सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा था हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से काफी निराश हैं। हम इस दौरे की पूरी तैयारी कर रहे थे।

https://twitter.com/KP24/status/1356905987274379267

वहीं पीटरसन ने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कभी रद्द नहीं करती। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना क्रिकेट में काला दौर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया था, लेकिन श्रीलंका में खिलाड़ियों के पॉजिटिव निकलने के बाद भी दौरा हुआ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा था कि इससे उसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा ।सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा था हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से काफी निराश हैं। हम इस दौरे की पूरी तैयारी कर रहे थे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD