शराब के नशे में गुरुवार की देर रात घर में हंगामा कर रहे पिता रामलखन मुखिया ने समझाने आए पुत्र रामपुकार मुखिया की चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना साहेबगंज की वासुदेवपुर सराय पंचायत के मुशहरी टोला गांव की है। इस मामले में मृतक 30 वर्षीय रामपुकार मुखिया की पत्नी रीमा देवी ने थाने में ससुर रामलखन मुखिया व उसके दो भाइयों सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया। रीमा ने बताया कि ससुर शराब पीकर घर में प्रतिदिन हंगामा करते हैं। इस वजह से घर में राेज विवाद हाेता था। गुरुवार की देर रात ससुर नशे में गाली-गलाैज कर रहे थे, तभी उसके पति उन्हें चुप रहने के लिए समझाने गए।

इसी बीच ससुर ने पति को चाकू मार दिया। वे गंभीर रूप से जख्मी हाेकर जमीन पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने के दाैरान पति की मौत हो गई। मौत के बाद ससुर रामलखन मुखिया, शिवलाल मुखिया व भथरी लाल मुखिया अन्य लोगों के सहयोग से उनकी लाश लेकर भाग रहे थे कि सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस काे देख कर सभी लाश को छोड़कर भाग गए।

रामपुकार मछली खरीद-बिक्री का काम करता था

रामपुकार मुखिया को तीन पुत्री व एक पुत्र है। पुत्र की उम्र मात्र दो माह है, जबकि बड़ी पुत्री चार साल की है। रामपुकार मुखिया मछली खरीद कर बिक्री करने का काम करता था। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र के झगड़े में पिता ने पुत्र की चाकू मार कर हत्या कर दी। आराेपित पिता काे गिरफ्तार कर लिया गया है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच भेज दिया। हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD