बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पर बिजली विभाग का 4.50 करोड़ रुपए बकाया हो गया है। विभाग ने अब सप्लाई ठप करने की चेतावनी दी है। शनिवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने कुलसचिव से मिलकर उन्हें बकाए के बारे में जानकारी दी। कहा कि लंबे समय से विवि समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहा है। डिमांड करने पर कुछ राशि जमा करा दी जाती है।

इससे बकाया रह ही जाता है। अब बकाए का शीघ्र भुगतान होना चाहिए। कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने कहा कि 2013 से बकाया हो गया था। बीच-बीच में भुगतान होता है। लेकिन, पूर्व के बकाए के कारण राशि बढ़ गई है। प्रतिमाह तकरीबन 50 लाख रुपए का बिल आता है। राशि की उपलब्धता की जानकारी लेकर 8 के बाद भुगतान का आश्वासन दिया गया है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD