मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती से रेप (Rape) की शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने शादी के नाम पर घर से भगा कर उसका यौन शोषण किया. घटना बोचहां थाना इलाके के एक गांव की है. इस मामले में बोचहां और महिला थाना पुलिस (Bihar Police) पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक बोचहां थाने में पहले तो उसकी शिकायत लिखने में टालमटोल की गई. फिर भी जब वो शिकायत करने पर ही अड़ी रही तो पुलिस वालों ने उसे मर जाने का ताना दिया.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक काफी दौड़ भाग के बाद वरीय अधिकारी के आदेश पर महिला थाने में वारदात की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता बालिग है. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी के रिश्तेदार विकास सहनी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. करीब तीन माह पूर्व विकास ने कोचिंग जा रही पीड़िता को भगाकर मंदिर में शादी की. वहां से विकास उसे घर ले जाने के बदले दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों में रखा. इस दौरान विकास नें कई बार उससे यौन संबंध भी बनाए और युवती गर्भवति हो गयी.
घर ले जाने का दबाव
शिकायत के मुताबिक खुद और बच्चे के भविष्य को लेकर युवती ने विकास पर घर ले जाने का दबाब बनाया तो वह मुकर गया. विकास युवती को अखाराघाट पुल के पास लाया और कहा कि पुल से कूदकर मर जाओ, लेकिन तुम्हें घर नहीं ले जाऊंगा. यह कहकर विकास भाग गया. पीड़िता जब बोचहां थाना पहुंची तो केस नहीं लिया गया और महिला थाना भेज दिया गया. युवती का आरोप है कि महिला थाने में पुलिसकर्मी उसे कई दिनों तक टहलाते रहे. कई पुलिस वालों ने कहा कि खुद से भागी हो तो अब मां-बाप को क्यों परेशान कर रही हो, मर क्यों नहीं जाती. थक हारकर पीड़िता अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. डीएसपी मुख्यालय बैजनाथ सिंह नें उसकी सुनवाई की. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
Source : News18 | Sudhir Kumar