Patna: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के पटना स्थित क्षेत्रीय केंद्र पर पिछले सत्र में 60 हजार से अधिक छात्रों का दाखिला लिया है. इसकी जानकारी क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने दी. अभिलाष नायक ने बताया, IGNOU में 3 साल वाले MCA को घटाकर अब 2 साल का कर दिया गया है यानि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एक साल का समय कम किया गया है.
उन्होंने कहा कि सत्र 2021 में दाखिले के लिए काम शुरू हो चुका है. अब तक IGNOU पटना केंद्र के लिए 9 हजार 882 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 861 छात्र दाखिला ले चुके हैं. सत्र 2021 के लिए IGNOU पटना में पांच नए कोर्स की शुरुआत की गई है.
यह कोर्स है-
पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (PG Diploma in Corporate Social Responsibility)
डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन (Diploma in Value Education)
डिप्लोमा इन थियेट्रिकल आर्ट्स (Diploma in Theatrical Arts)
सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (Certificate In Mobile Application Development)
सर्टिफिकेट इन एडोलेसेन्ट हेल्थ एंड कांउसिलिंग (Certificate in Adolescent Health and Counseling)
निदेशक अभिलाष नायक ने बताया, ‘पिछले सत्र में 63 हजार 510 छात्रों का दाखिला हुआ. ये दाखिले पिछले साल कोरोना के समय हुए थे. बीए-जी (BA-G),एमएएच (MAH), एमएसओ (MSO),एमएचडी (MHD), एमकॉम (M.Com), एमइजी (MEG),बीएससी-जी (BSc-G),बीकॉम-जी (B.Com-G) ऐसे कोर्स हैं जहां सबसे ज्यादा दाखिले हुए है. बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 181 छात्रों का स्नातक में दाखिला हुआ. IGNOU को भारत सरकार की एजेंसी से NAAC में A+ रैंक हासिल हुआ है.
Source : Zee News