जिले के 45 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक परीक्षा आरंभ हो रही है। लड़कों से अधिक लड़कियां इस बार परीक्षा देंगी। सरस्वती पूजा के ऐन मौके पर परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी से वंदना की है कि-हे मां! अच्छे नंबरों से पास करा दीजिए। 24 फरवरी तक होने वाली परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक चलेगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व पहुंच जाएंगे। परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर नहीं आएंगे।

जिले के 45 केंद्रों पर 47257 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है। लड़कियों की संख्या 24293 है तो छात्र 22964 हैं। सीतामढ़ी सदर में 12 केंद्रों पर छात्राएं व सात केंद्रों पर छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। वही, पुपरी अनुमंडल में 8 केंद्रों पर छात्राएं व 11 केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। जबकि, बेलसंड में 2 केंद्र छात्राएं व पांच केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे।

गड़बड़ी की शिकायत के लिए कंट्रोल रुम को करें फोन

समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो परीक्षा के दौरान पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06226-250316 है। कोई शिकायत इसपर दर्ज कराई जा सकती है। जिला प्रशासन की ओर से कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। 90 तेजतर्रार स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा नकल करते पकड़े जाने पर संबंधित वीक्षक एवम केंद्राधीक्षक पर भी जवाबदेही तय कर कार्रवाई होगी। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वीक्षक को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। मात्र केंद्राधीक्षक मोबाइल रख सकेंगे। पिछली बार से 7247 अधिक विद्यार्थी 12571 छात्राएं व 11317 छात्रों की परीक्षा पहली पाली में ली जाएगी व द्वितीय पाली में 11722 छात्राएं व 11647 छात्र परीक्षा देंगे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 7247 अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिले में चार मॉडल केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सीतामढ़ी सदर में श्रीराधा कृष्ण गोयनका कॉलेज व रामसेवक सिंह महिला कॉलेज को मॉडल बनाया गया है। पुपरी अनुमंडल के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, पुपरी तो बेलसंड अनुमंडल के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बेलसंड मॉडल केंद्र हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD