स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बैरिया से धर्मशाला तक चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिस वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन की तरफ माल गोदाम से धर्मशाला ओवरब्रिज तक गुमटियों में चलने वाली दुकानों को हटाया जाएगा. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़क का चौड़ीकरण होना है जिसमें नाले के ऊपर बनी दुकानें बाधा बन रही हैं, इसलिए उनको हटाया जाएगा. ये दुकानें रेलवे की ओर से आबंटित की गई हैं. जिस कारण इनको हटवाने के लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के मंडल प्रबंधक और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय की ओर से पत्र के जरिए सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है और रेलवे की ओर से आबंटित की गई दुकानों को हटवाने के लिए आग्रह किया है. सड़क के चौड़ीकरण का काम करने वाली एजेंसी को स्मार्ट सिटी कंपनी को कार्य करने का आदेश दिया जा चुका है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने का कार्यादेश दिया जा चुका है, नाले और उसके ऊपर बनी सभी दुकानों को हटाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस रोड पर बनी सभी दुकानें बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रही हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि इन दुकानों की वजह से स्टेशन रोड नाला की उड़ाही भी कई सालों से नहीं हो पाई है. बिना ट्रेड लाइसेंस निगम के एरिया में किसी भी तरह का व्यवसाय करना गैर कानूनी है. एजेंसी को कार्य शुरू करने का आदेश दिया जा चुका है, अब कार्य होना है.

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD