बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गुरुवार को पहली पाली के बाद जाम के कारण पूरा शहर थम सा गया। करीब एक घंटे तक केंद्रों के आगे गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि, दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी इसी आशंका के कारण 11 बजे ही केंद्र पर पहुंच गए थे। पहले दिन पुलिस की सक्रियता दिखी थी लेकिन गुरुवार को सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग और चौराहों पर ऑटो की पार्किंग के कारण पहली पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों को घंटों जाम से निकलने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा।

दूसरे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने गणित की परीक्षा दी। पहली पाली के दौरान आरबीबीएम ऑलेज और डीएन हाई स्कूल केंद्र से एक-एक परीक्षार्थी बेहोश हो गई। बताया गया कि दोनों ही छात्राएं दूसरी पाली में प्रश्नपत्र मिलने के बाद बेहोश हो गईं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के बाद दोनों स्वस्थ हो गईं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD