मुजफ्फरपुर में चोरो का आतंक है फिर से जारी अब तांडव को मचाते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार में स्थित प्राचीन मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी किया। ये बताया गया है बीते कई साल पुर्व भी चोरो ने बनाया था इस मंदिर को निशाना।
करीब 6 मूर्ति की चोरी के बाद स्थानीय थाना के साथ साथ एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद पहुँचकर इस मामले की जांच में जुटी हुई है।