11 मार्च को महाशिवरात्रि पर इस बार भी गोला रोड स्थित रामभजन संर्कीतन आश्रम से झांकी सह शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें 11 तरह की झांकियां निकाली जाएंगी। रविवार को गोला रोड स्थित वीणा कला आश्रम में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें झांकी की तैयारी पर चर्चा की गई। झांकी के संयोजक केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि इस साल 51वीं प्रस्तुति है। अध्यक्षता गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने की। मौके पर संजय चूड़ीवाल, श्यामलाल पोद्दार, अशोक शर्मा, संजय पोद्दार, हरिओम वाजपेयी, बीके सिंह, अमरनाथ प्रसाद, अजय चौहान, राधाकांत सिंह, सुशील पंसारी व पवन कुमार भी थे।
Input: Live Hindustan