करजा थाना क्षेत्र के बथना में सोमवार की देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की। इस क्रम में अपराधियों ने जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली। सूचना पर पहुंचे सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा व करजा पुलिस ने मामले की छानबीन की।

इस संबंध में गृहस्वामी अशोक सिंह की पुत्री रानी कुमारी ने बताया कि घर में सोए हुए थे। देर रात्रि करीब डेढ़ बजे छह लोग घर के पीछे से बास के सहारे छत पर चढ़ गए। फिर सीढ़ी के सहारे ग्रिल का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश गए। आवाज सुनकर जैसे ही बाहर निकले, दो लोगों ने पीछे से आकर चाकू के बल पर दुपट्टा से मुंह बाध दिया व निगरानी करते रहे। वहीं, अन्य लोग घर में रखे करीब तीन लाख के जेवरात व अन्य सामान लूट ले गए। दो के हाथ में लोहे की रॉड व चाकू था। अपराधियों के भाग जाने के बाद रानी के शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य जगे।

गृहस्वामी ने बताया कि घटना को लेकर चार नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने लिए आवेदन दिया गया है। इधर, सूचना पर रात्रि में सरैया एसडीपीओ व करजा पुलिस ने पहुंच मामले की छानबीन की। इस मामले में सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जाच की जा रही है।

घर में घुस हथियार दिखाकर लूटपाट

सकरा थाना क्षेत्र की मझौलिया पंचायत अंतर्गत सतपुरा गाव में हथियार के बल पर घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की। इस मामले में सकरा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। गृहस्वामी खुर्शीद अनवर ने बताया कि गाव के ही रईस कौशर अपने दो अन्य साथियों के साथ घर में घुस गया।

रिवाल्वर दिखाकर घर में बच्ची व पत्नी को बंधक बना लिया। फिर पुत्री की शादी के लिए रखे एक लाख का जेवर लूट लिया। उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Input: Dainik Jagran 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD