गायघाट। कटरा के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में पुलिस ने अलग अलग जगहों से छापेमारी कर शराब धंधेबाजों के विरूद्ध कारवाई करने में जुटी हुई है।
इसी क्रम में भरत नगर गांव में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सफलता हासिल की है। 11लिटर देशी चुल्लाई शराब के संग महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों की पहचान गांव के ही जिराती महतो, सत्यनारायण कुमार और सिया देवी के रूप में हुई है।
ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सूचनाएं मिलने पर लगातार छापेमारी कर कारवाई ज़ारी है। सभी शराब भट्ठियों को धवस्त किया जा रहा है। पकड़े गए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।