मुजफ्फरपुर। ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है। बुधवार को दरगाह गांव पहुंची लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता कोमल सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात कर सात्वंना दी। उनहोंने कहा कि पीड़ित परिवार को हमेशा न्याय मिलेगा।

सरकार द्वारा मिलने वाली हर एक मदद मिलेगी। परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार द्वारा उचित मुआवजा देने का प्रावधान है। वह हर संभव मिलेगा। इसके लिए काफ़ी प्रयास किया जाएगा। पीड़ित परिजन से मिलकर प्रदेश प्रवक्ता कोमल ने कहा कि शराब बंदी के खिलाफ लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। कहीं भी शराब की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे। सरकार द्वारा शराब बंदी की गई है। लेकिन इसका पालन भी हमे ही करना होगा।उनहोंने सरकार से इसके लिए सख़्ती क़ानून बनाने की मांग की है।

बता दें कि अवैध शराब में कटरा में दाे दिनाें में पांच की माैत हो गई है। इसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जहरीली शराब से मौत की आशंका पर चौकीदार एवं मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD