मुजफ्फरपुर : पारू प्रखंड की चादकेवारी पंचायत में नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट मची है। नतीजा गुरुवार को सामने आया जब पानी भरते ही टंकी नीचे गिरकर ध्वस्त हो गई। बता दें कि डीएम के आदेश पर पंचायतों में नल-जल योजना का कार्य आनन फानन में कराया जा रहा है। पैसे की निकासी मुखिया की मिलीभगत से वार्ड सदस्य पूर्व में करते हुए कार्य करा रहे हैं। इस क्रम में चादकेवारी पंचायत के वार्ड नौ में टंकी लगाकर बोरिंग से पानी भरा जा रहा था।
इसी दौरान टंकी नीचे गिर ध्वस्त हो गई। दो माह पूर्व डीएम के आदेश पर नल-जल योजना की जांच तो कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रखंड क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी आजतक नल-जल योजना अधूरी है। समाजसेवी रीना राजलक्ष्मी ने मुख्यमंत्री से नल-जल योजना में लूटखसोट की जाच कर कार्रवाई की माग की है। मुखिया गुड़िया कुमारी ने बताया कि वार्ड सदस्य ने कैसे कार्य कराया है, मुझे मालूम नहीं। वहीं, वार्ड सदस्य ललिता देवी ने कुछ बोलने से मना कर दिया है। बीडीओ ने संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जाच कर कार्रवाई की जाएगी।
अपर उपसमाहर्ता ने की नल जल योजना की जांच
मोतीपुर प्रखंड की महमदपुर महमदा पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिधियों की उदासीनता से बेकार साबित हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब अपर उप समाहर्ता पश्चिमी पूजा प्रीतम औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने वार्ड नं एक, तीन, छह, सात, आठ,और 9 का भौतिक सत्यापन किया। बताया कि आठ नंबर वार्ड में जल नल योजना की लाखों की निकासी कर ली गई, जबकि धरातल पर कार्य शून्य था।
उन्होंने मौके पर स्थानीय वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को फटकार लगाते हुए एक माह में योजना पूरा का निर्देश दिया। उन्होंन वार्ड नं. एक और तीन में अधूरे कार्य होने पर मुखिया और पंचायत सचिव को 24 घटे के अंदर वार्ड के खाते में राशि भेजने का आदेश दिया। वार्ड नं. छह,सात और 9 में जलमीनार मानक की अनदेखी कर बनाई गई। उन्होंने मुखिया और सम्बद्ध वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति को योजना शीघ्र पूरा करने को कहा। उनके साथ बीडीओ प्रशान्त कुमार, जीपीएस राजेश रंजन सिंह, जेई आदि थे।
Source : Dainik Jagran