अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में महिलाओं के कोरोना टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन ने दस हजार महिलाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा है। इसकी तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार शाम को प्रेस ब्रीफिग में बताया कि 45 से 60 तक की महिलाओं को कोविड का टीका दिया जाएगा। महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा और जीविका समूह को निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा भी प्रचार-प्रसार किया गया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को टीका दिया जा सके। डीएम ने बताया कि इसके लिए जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं। एसकेएमसीएच में दो, सदर अस्पताल में पांच, सीएचसी और पीएचसी में 64 और तीन निजी अस्पतालों में टीका दिए जाएंगे।

लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले की 4274 आशा को एक-एक, एक आशा फैसिलिटेटर को पांच-पांच और प्रत्येक प्रखंड की जीविका समूह को 400-400 महिलाओं को टीका के लिए केंद्र पर लाने का लक्ष्य दिया गया है। कालाजार पर जिला पा रहा नियंत्रण

डीएम ने बताया कि जिला शीघ्र कालाजार मुक्त हो जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में अभियान शुरू हो गया है। 380 गांवों की 16 लाख से अधिक आबादी को लक्ष्य बनाकर अभियान चल रहा है। तीन लाख घरों के लिए 89 टीम कार्य कर रही है। यहां छिड़काव किया जा रहा है। डीएम ने पिछले वर्षों के आंकड़े के आधार पर कहा कि वर्ष 2018 में 457, 2019 में 281, 2020 में 182 कालाजार के मामले आए थे। इस वर्ष अब तक मात्र 18 मामले आए हैं।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD