मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम से लौटने के बाद भी पुलिस लाइन में हेलीपैड पर जदयू के नेताओं की भीड़ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मौजूद थी। सभी उनसे मिलना चाह रहे थे, मगर वहीं करीब दो वर्ष के देवर्ष दर्श ने सीएम को आकर्षित किया।

दादा इंद्र कुमार चौधरी के साथ आए देवर्ष को अभिवादन करते देखे सीएम ने हेलीकॉप्टर से डीएम प्रणव कुमार को बुलाया। उन्होंने उसे चॉकलेट दिलवाने को कहा। आदेश पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने चॉकलेट मंगवाई। तब तक सीएम का हेलीकॉप्टर मैदान पर ही रहा। नीतीश के जाने के बाद भी नन्हा देवर्ष ही आकर्षण के केंद्र में रहा।

निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वाल्मीकि कॉलोनी निवासी स्व. नागेश्वर प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। वे करीब एक घंटे तक यहां रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जदयू प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, आइजी तिरहुत रेंज गणेश कुमार, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास, डीसीएलआर पूर्वी स्वपनिल, पश्चिमी मधुकांत आदि मौजूद रहे।

Input: Dainik Jagran

gnsu-paramedical-courses-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD