गायघाट। देश में कोरोना के मामले अभी खत्म नहीं हुए हैं। वही लोग लापरवाही भी बरतना शुरू कर दी है। इधर बरूआरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने से बैंक कर्मचारियों व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गई है। बैंक को सैनीटाइज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शाखा प्रबंधक राजेश कुमार में को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अगले दिन आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि प्रबंधक बरूआरी बैंक के अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हे फिलहाल कोरंटाईन किया गया है। ऐसे में मैनेजर के संपर्क में आए सभी लोग दहशत में हैं।बैंक के सभी कमियों को कोराना जांच की गई है। सभी फिलहाल सुरक्षित हैं। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 पहुंच गई है। इस दौरान 126 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गई है। 76 दिन पहले 25 दिसंबर को देश में एक दिन में 23,067 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD