आज राजधानी पटना में RLSP का जेडीयू में विलय हो गया. इसके साथ ही आठ साल बाद एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा ने घर वापसी करते हुए जेडीयू का दामन थाम लिया. जेडीयू का दामन थामते ही नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में बड़ा पद देते हुए संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया.
Upendra Kushwaha has been appointed as Chairman of National Parliamentary Board of JD(U), with immediate effect: Nitish Kumar, Chief Minister and JD(U) leader after merger of Upendra Kushwaha led-RLSP with JD(U) pic.twitter.com/CgX17WmzPp
— ANI (@ANI) March 14, 2021
वहीं, सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी को एमएलसी (MLC) बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार जदयू कोटे से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी को विधान परिषद में भेज सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में आने से पार्टी के कुशवाहा नेताओं का एक धड़ा नाराज हो गया है. नाराज कुशवाहा नेता आपस में बैठक भी कर चुके हैं. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में आने पर ऐतराज जताया गया था. पार्टी संगठन के कई बरिष्ठ नेता भी कुशवाहा के जदयू में आने से खुश नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में जदयू में कुशवाहा के आने का असर दिख सकता है.
Source : Zee News