मुजफ्फरपुर : होली पर्व को लेकर दिल्ली-मुंबई, कोलकाता सहित अधिकतर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में जून के दूसरे सप्ताह तक भी कंफर्म टिकट नहीं मिलेगी। 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में 23 जून को 200 बर्थ खाली हैं। इस बीच तत्काल टिकट पर यात्रियों की आस टिकी हुई है। अगर वह भी नहीं मिली तो फिर होली में घर आने का सपना अधूरा रह जाएगा।
दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे बेतिया के अरविंद मिश्रा ने बताया कि किसी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही। अब अगले महीने में घर जाएंगे। 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 12 अप्रैल तक कंफर्म टिकट नहीं मिलेगी। 13 अप्रैल से आरएससी टिकट मिलेगी। वहीं डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में जून के दूसरे सप्ताह में भी कंफर्म बर्थ नहीं मिलेगी। 23 जून को 200 बर्थ स्लीपर में खाली है। एसी थ्री व टू का भी बुरा हाल है। कोविड-19 से वेटिंग टिकट मान्य नहीं है। इसलिए अधिकतर यात्री कंफर्म टिकट ही लेना चाहते हैं। होली के दिन भी वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति और मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में वेटिंग चल रही है। गुरुवार को गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वाचल एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट में दो बर्थ खाली थीं। कुछ रेल अधिकारियों का कहना हैं कि वेटिंग टिकट पर सफर करने की अनुमति नहीं होने से कम लोग ही यात्रा कर रहे हैं। कोविड से पहले होली पर्व के मौके पर दिल्ली-मुंबई, कोलकाता, पंजाब आदि से आने वाली ट्रेनों में पांच-छह सौ वेटिंग रहती थी। इधर, वेटिंग की संख्या काफी कम हो गई है।
मुजफ्फरपुर से 01061 पवन एक्सप्रेस में स्लीपर व एसी की वेटिंग लिस्ट
दिनांक स्लीपर एसी-टू
20 मार्च 72 09
21 मार्च 78 05
22 मार्च 83 10
23 मार्च 73 05
24 मार्च 84 07
25 मार्च 117 08
26 मार्च 106 11
27 मार्च 68 18
28 मार्च 57 06
29 मार्च 63 01
30 मार्च 69 02
31 मार्च 79 02
1 अप्रैल 85 04
2 अप्रैल 103 06
Source : Dainik Jagran