मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र की एक छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। ये सभी आरोपित सकरा फरीदपुर इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ व पुलिस जांच में पता चला कि पंजाब में मजदूरी का काम करने वाले कुंदन ने कुछ दिनों पूर्व इलाके के एक युवती को वीडियो कॉल कर स्क्रीन शार्ट लिया था।

इसके बाद उसे अश्लील बनाकर वायरल कर दिया। इसमें उसके दोस्तों की भी संलिप्तता सामने आई है। मामले में छात्रा के स्वजनों ने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि जांच व सत्यापन की कार्रवाई कर तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

इनमें विक्की कुमार, सुजीत कुमार, रौशन कुमार शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पंजाब में मजदूरी करने वाले कुंदन के स्वजनों पर भी दबिश बनाया गया है। समर्पण नहीं किया तो पंजाब जाकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने तीन आरोपितों को जेल भेजे जाने की पुष्टि की है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD