बिहार के मुजफ्फरपुर में एसटीएफ और एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार की देर रात मीनापुर के हजरतपुर से हार्डकोर नक्सली सुरेश दास उर्फ जयंत को पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश मोतीपुर थाने में नक्सली कांड में नामजद होने के बाद दूसरे प्रदेश में छिपकर रह रहा था। वह वहीं से नक्सली गतिविधियों में शामिल होकर लेवी मांगने आदि कार्यों को अंजाम देता था।

एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि वह हजरतपुर स्थित गांव आया है। देर रात गांव में छापेमारी कर सुरेश को पकड़ लिया गया। फिलहाल उससे मोतीपुर थाने पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उससे पूछताछ के आधार पर आगे की छापेमारी की तैयारी में पुलिस टीम जुटी है।

सुरेश के खिलाफ मोतीपुर थाना में 28 दिसंबर 2019 को मोतीपुर थानेदार के बयान पर केस दर्ज किया गया था। इसमे सुरेश दास के अलावा पुलिस ने मोतिहारी मधुबन के रामप्रवेश बैठा, लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर, रोहित सहनी समेत 17 अन्य नक्सलियों को नामजद किया था।

28 दिसंबर 2019 को एसएसबी की टीम ने मोतीपुर पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के रसुलगंज में विकास रजक को पकड़ा था। वहां से लोकसभा 2019 के बहिष्कार को लेकर नक्सली पर्चा भी मिला था। हथियार भी बरामद किया गया था।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD