अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर कारोबारी के मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी निकाला जा रहा है। इलाके का टावर डंपिंग सिस्टम से भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इधर, मामले में कारोबारी की पत्नी रानी कुमारी के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया है। जिसके आधार एवं खुफिया सूचना को लेकर संदिग्धों की गिरफ्तारी को रविवार को छापेमारी की गई। इस क्रम में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि कारोबारी मूलरूप से सिवाईपट्टी सुरजनपकड़ी के रहनेवाले थे। इमलीचट्टी में चौधरी इलेक्ट्रॉनिक नाम से उनकी दुकान है।.

शनिवार की रात अन्य दिनों की तरह कारोबारी दुकान बंद कर शेखपुर मोहल्ला स्थित घर आए। रात करीब साढ़े नौ बजे घर के मुख्य गेट पर पहुंचकर बेल बजाई। अंदर से गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस क्रम में अपराधियों ने उनके सीने में सटाकर गोली मार दी थी। गोली की आवाज व शोरगुल पर स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन अपराधी बाइक से मोहल्ले के रास्ते जीरोमाइल की ओर भाग निकले। आनन-फानन में उन्हें बैरिया स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इधर, पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दाह संस्कार के लिए स्वजन शव ले गए। सि‍टी एसपी राजेश कुमार का कहना है क‍ि हत्या का कारण का पता नहीं चल सका है। स्वजन के बयान पर दो अज्ञात पर केस किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच कर गुत्थी सुलझाने की कवायद चल रही है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD