जिले में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें एक साहेबगंज व दूसरे गुरुद्धारा इलाके के बताए गए हैं। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.अमिताभ सिन्हा ने बताया कि जो संक्रमित मिले हैं उनको होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर जांच होगी। जिला कंट्रोल रूम से उन पर निगरानी रखी जाएगी।
इधर जिले में 75 जगहों पर टीकाकरण किया गया। 9900 लोगों के लक्ष्य में 4216 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 3712 ने पहली व 504 लोगों ने दूसरी डोज ली।
धरभारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीका को लेकर हंगामा
कोरोना वैक्सीन को लेकर मंगलवार को बोचहां प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरभारा पर पूरे दिन हंगामा होता रहा। सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन लिए बगैर ही वापस हो गए। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होने के बावजूद एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे। औचक निरीक्षण में पहुंचीं डॉक्टर सुरभि ने कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जाएगी। बताया गया कि वैक्सीन लेने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोग पहुंचे। वहा एएनएम शकुंतला कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित आशा उपस्थित थीं, लेकिन डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के नहीं होने के कारण वैक्सीन नहीं दी जा सकी। देवगन की सुधा देवी, धरभारा की सीमा देवी, गीता कुमारी, बुधौली की राजू देवी, राजो देवी, पराती की गुलाबो देवी, कमल साह, वार्ड सदस्य किशोर दास सहित बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लेने पहुंचे थे।
पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत कुमार बबलू ने इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को भी दी। स्वास्थ प्रबंधक रामकृष्ण ने बताया कि तबीयत खराब है। सीएससी प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि यह कार्य का देखरेख करने का काम कार्यपालक सहायक का था, लेकिन कार्यपालक सहायक नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं पड़ सकी।
Input: Dainik Jagran