गायघाट। थाना क्षेत्र से 500 व्यक्ति के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई के लिए अनुमंडल न्यायालय में प्रतिवेदन भेजा गया है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में आगामी होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के 500 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए एसडीएम कोर्ट में प्रतिवेदन समर्पित कर प्रक्रिया प्रारंभ करने अनुरोध किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया की होली का पर्व थानाक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से महापर्व होली संपन्न हो सके।थानाध्यक्ष ने कहां कि उत्साह, उमंग का पर्व होली नजदीक है। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है। यदि किसी ने नशा करके हुड़दंग किया तो पुलिस उसे सीधे हबालात की हवा खिलाएंगी और फिर पूरे परिवार का होली का उत्लास फीका पड़ सकता है। इसलिए पर्व सादगी पूर्ण मनाएं।

इधर बीते दिनों पहले शांति समिति की बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु लोगों से अपील की। होली का त्यौहार भाईचारे के लिए होता है, न की नफरत पैदा करने के लिए । बोले कि होली के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी । साथ ही डीजे पर भी रोक लगाया गया है। उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD