शराब के साथ गिरफ्तार एक तस्कर समेत गुरुवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक सिकंदरपुर वार्ड 13 और एक मड़वन का मरीज शामिल है। नोडल अधिकारी डॉ. अमिताभ कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच के लिए एक शराब तस्कर को पुलिस लेकर आई थी। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा एक सिकंदरपुर का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। वहीं तीन दिन पहले दो गुटो में हुई मारपीट का आरोपित मडवन निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

डॉ. सिन्हा ने बताया कि तीनो मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इस प्रकार जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या नौ हो गई है।

गुरुवार को जिले के 64 टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण किया गया। इसमें 10,500 लक्ष्य के बदले मात्र 2,732 लोगों को ही टीका दिया गया। विभाग की ओर से जारी आंकडे के अनुसार जिले में 100 सेंटर प्रस्तावित थे। इनमें 64 पर ही वैक्सीनेशन हुआ। इसमें पहले डोज के रूप में 162 हेल्थ वर्कर, दूसरे डोज में 127 ने टीका लिया। जबकि फ्रंटलाइन ने पहला डोज 47 और दूसरा डोज 41 ने लिया। जबकि 185 बीमार ने पहला डोज लिया। वहीं 2170 बुजुर्गाें ने पहला डोज विभिन्न सेंटरों पर पहुंचकर लिया। डीआइओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि 2,564 लोगों ने पहला और 168 लोगों ने दूसरा डोज लिया।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD