हाेली व शब-ए-बारात काे लेकर खरीदार उमड़े ताे शनिवार काे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हाे गई। शहर के मुख्य मार्ग से गलियाें तक और एनएच पर ट्रैफिक जाम हाे गया। भगवानपुर से चांदनी चाैक, रामदयालु, कच्चीपक्की और गाेबरसही में एनएच-28 पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। शाम में शहर से गांव लाैटने वाले कामगार काे बस व ऑटाे पकड़ने के लिए कई किमी पैदल चलना पड़ा। जाम ऐसा था कि बाइक भी निकलने की जगह नहीं थी।

जाम में फंसे लाेग प्रशासनिक वाॅट्एसप ग्रुप पर मैसेज पाेस्ट करने लगे और अधिकारियाें काे फाेन करने लगे, तब एसएसपी जयंतकांत ने शहरी थानेदाराें काे वायरलेस से मैसेज कर जाम में फंसे वाहनाें काे निकालने का निर्देश दिया। शहर में मुख्य बाजार सरैयागंज, कंपनीबाग, माेतीझील, कल्याणी, कलमबाग राेड, अखाड़ाघाट, जीराेमाइल, सिकंदरपुर, गाेला, छाता बाजार अादि जगहाें पर खरीदाराें की भीड़ उमड़ी।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD