होली पर इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। क्योंकि पंचायत चुनाव की भी सभी प्रक्रिया शुरू हो गई है और कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। इसके चलते त्योहार पर संवेदनशीलता अधिक है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने खासी तैयारी की है। रंगोत्सव के दिन तो जगह-जगह पुलिस की तैनाती की ही जाएगी, बल्कि शनिवार से ही सतर्कता बढ़ा दी गई है।
होली के त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसके लेकर रविवार को थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार और बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि में पैदल मार्च किया। थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी ने इस दौरान बाजार क्षेत्र के व्यापारियों, दुकानदारों से वार्ता कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संबंध में जागरूक करते हुए कोविड गाइड लाइंस का पालन करने को कहा। त्योहार के मद्देनजर बाजार में अधिक भीड़-भाड़ के दौरान चोरी, छिनैती, छेड़छाड़ आदि जैसी घटनाओं को रोकने के संबंध में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश भी अधिकारियों ने मातहतों को दिए। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को रंगोत्सव के दिन लगातार भ्रमणशील रहकर स्थितियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों समेत हाईवे पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने व अप्रिय स्थितियों से बचने के लिए आमजनमानस को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाजार में कम से कम वाहन लेकर आएं, जिससे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाम की स्थिति से बचा जा सके। मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। तीन सवारी बैठाकर मोटरसाइकिल न चलाए। तेज गति से वाहन न चलाएं।